पोएटरी
आओ नीली आँखों से आगे बढ़ चलें
आओ नीले ख्वाबों से भी आगे बढ़ चलें
चलो चाँद को जाएँ भूल
कुछ नये उपमा लाएँ
उपमान बोर होगये हैं
और सब से ज़्यादा बिचारा मुख!
अनुप्रास अलंकार अत्यंत आहत है
अपने अविरल अविरत अविराम उपयोग से
यमक को श्रोता रूपी सजना के लिए सजना अच्छा नहीं लगता
और रूपक उपर वाली लाइन से खफा है
पुनरोक्ति प्रकाश को भी बार-बार
इस्तेमाल होना तार-तार लगता है
बातों और वादों की तुकबंदी अब बूढ़ी हो चुकी है
थक सी गयी है
कुछ नई तुकबंदियन ढूँढें
नये अलंकार लाएँ
आओ पोएटरी कुछ नया कर जाएँ
आओ नीली आँखों से आगे बढ़ चलें
आओ नीले ख्वाबों से भी आगे बढ़ चलें
चलो चाँद को जाएँ भूल
कुछ नये उपमा लाएँ
उपमान बोर होगये हैं
और सब से ज़्यादा बिचारा मुख!
अनुप्रास अलंकार अत्यंत आहत है
अपने अविरल अविरत अविराम उपयोग से
यमक को श्रोता रूपी सजना के लिए सजना अच्छा नहीं लगता
और रूपक उपर वाली लाइन से खफा है
पुनरोक्ति प्रकाश को भी बार-बार
इस्तेमाल होना तार-तार लगता है
बातों और वादों की तुकबंदी अब बूढ़ी हो चुकी है
थक सी गयी है
कुछ नई तुकबंदियन ढूँढें
नये अलंकार लाएँ
आओ पोएटरी कुछ नया कर जाएँ
No comments:
Post a Comment